CBSE Class 10 Hindi 2024: Answer Key and Question Papers, PDF Download Available

Advertisement

CBSE Class 10 Hindi Exam 2024 took place today as per the schedule on February 21, 2024, from 10:30 a.m. to 1:30 p.m. Students might find it challenging to wait until May 2024 for their results. To ease their anxiety, we offer a provisional or unofficial answer key along with a detailed exam analysis for CBSE Class 10 Hindi 2024, available for free download.

CBSE Class 10 Hindi Course A  Answer Key 2024

This answer key is for Hindi Course A (SET 1)

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित दिए गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए।
भारत एक विशाल देश है। यहाँ के विभिन्न राज्यों की अपनी क्षेत्रीय भाषाएँ हैं। स्वतंत्रता के पश्चात से मातृभाषा को प्रोत्साहित करने की बातें चर्चा में रही हैं। परंतु इनके विकास के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए गए। इसके कारण प्रत्येक क्षेत्र में विदेशी भाषा अंग्रेजी का वर्चस्व स्थापित हो गया। नेल्सन मंडेला ने कहा था कि किसी भी व्यक्ति के सोचने की प्रक्रिया अपनी मातृभाषा में होती है। अगर किसी व्यक्ति से उसकी मातृभाषा में बात करें तो वह बात दिल तक पहुँचती है।
यह सर्वविदित है कि मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना अत्यंत सहज एवं सुगम होता है। अपनी मातृभाषा में विद्यार्थी किसी भी विषय को सरलता से समझ लेता है जबकि अन्य भाषाओं में उसे कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विश्वभर के शिक्षाविदों ने मातृभाषा में शिक्षा प्रदान किए जाने को महत्त्व दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार अपनी मातृभाषा में चिकित्सा की पढ़ाई करवाने वाले देशों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति अन्य देशों की तुलना में अच्छी है। चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस और जापान सहित अनेक देश अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। सर्वविदित है कि ये देश लगभग प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी हैं। इन देशों ने अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान करके ही उन्नति प्राप्त की है।

यदि स्वतंत्रता के पश्चात भारत में भी मातृभाषा में चिकित्सा एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान की जाती तो हम आज विश्व में और अधिक बेहतर स्थिति में होते। वर्तमान में इस दिशा में ठोस और क्रांतिकारी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

(i) किसी भी देश के आधारभूत विकास के लिए आवश्यक है :
(A) तकनीकी शिक्षा का विस्तार होना
(B) चिकित्सीय शिक्षा का विस्तार होना
(C) किसी भी भाषा में शिक्षा देना
(D) मातृभाषा में शिक्षा का विस्तार होना

(ii) स्वास्थ्य और चिकित्सा की दृष्टि से कौन-से देश अच्छी स्थिति में हैं?
(A) मातृभाषा में चिकित्सीय शिक्षा देने वाले देश
(B) अपनी राष्ट्रभाषा को मातृभाषा बनाने वाले देश
(C) राष्ट्रभाषा और मातृभाषा को समान मानने वाले देश
(D) अंग्रेजी भाषा से दूरी बनाने वाले देश

Advertisement

(iii) भारत में क्षेत्रीय भाषाओं के अपेक्षाकृत कम विकसित होने के क्या कारण हैं?
(A) हिंदी भाषा का वर्चस्व
(B). अंग्रेजी भाषा का वर्चस्व
(C) उपयुक्त प्रयासों का अभाव
(D) स्थानीय इच्छाशक्ति का अभाव

(iv) ‘मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करना आसान होता है।’ इस कथन के पक्ष में निम्नलिखित में से कौन-सा /कौन-से तर्क सही है/हैं?
1 मातृभाषा में प्राप्त ज्ञान को समझना सरल है।
2. मातृभाषा में प्राप्त ज्ञान को समझना जटिल है।
3. मातृभाषा अन्य भाषाओं से सरल स्वरूप होती है।
4. मातृभाषा और दूसरी भाषाओं में कोई अंतर नहीं है।

विकल्प :
(A) 1 सही है।
(B) 3 सही है।
(C) 1 और 2 सही हैं।
(D) 1 और 4 सही है।

(1) कथन और कारण को पढ़कर उपयुक्त विकल्प चुनकर लिखिए:
कथन- भारत में शिक्षा के माध्यम में बदलाव वर्तमान की आवश्यकता है।
कारण – शिक्षा के माध्यम के प्रति दृष्टिकोण समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है।
(A) कथन गलत है, किंतु कारण सही है।।
(B) कथन और कारण दोनों ही गलत हैं।
(C) कथन सही है और कारण, कथन की सही व्याख्या है।
(D) कथन सही है किंतु कारण, कथन की सही व्याख्या नहीं है।

Questions 2.

(i) ‘अपने-आप से’ लड़ने का क्या अभिप्राय है?
(A) अपने भीतर उठे अंतद्वंद्व से लड़ना
(B) अपने भीतर की कमजोरियों से लड़ना
(C) अपनी शारीरिक कमजोरियों से लड़ना
(D) अपनी मानसिक व्याधियों से लड़ना

(II)जो नत हुआ वह मृत हुआ’ क्यों कहा गया
(A) झुकना पमंड का परिचायक है।
(B) शुकना विनम्रता का परिचायक है।
(C) झुकने वाला मृतक के समान है।
(D) स्वाभिमान रहित जीवन मृतक के समान है।

(iii) काव्यांश का संदेश है।
(A) हर प्रकार की परिस्थिति से समझीता कर स्वयं को ढालने का।
(B) जीत की संभावना बाले मार्ग पर ही आगे बढ़ने का।
(C) केसी भी कठिन परिस्थिति हो उससे हार न मानने का।
(D) हार की संभावना होने पर नबौन लक्ष्य के निर्माण का।

(iv) ‘काँटे’ और ‘कलियाँ” किसके प्रतीक हैं?
(A) सुख और दुख के।
(B) दुख और मुख के।
(C) समृद्धि और उत्कर्ष के।
(D) निर्माण और पठन के।

(v) कथन और कारण पर विचार करते हुए सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
कथन – मानव मात्र का जीवन संघर्षपूर्ण है।
कारण मानव मात्र को अपने जीवन की सम-विषम हर तरह की परिस्थितियों का डटकर सामना करना चाहिए।
(A) कथन गलत है और कारण सही है।
(B) कथन और कारण दोनों ही गलत हैं।
(C) कथन सही है और कारण, कथन की सही व्याख्या है।
(D) कथन और कारण दोनों सही हैं लेकिन कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है।

Section A
Question 1Correct Option
iD
iiA
iiiB
ivA
vC
Question 2
iA
iiC
iiiC
ivB
vD
Question 3 
iAnswer is loading….
iiAnswer is loading….
iiiAnswer is loading….
ivAnswer is loading….
vAnswer is loading….

CBSE Class 10 Hindi Course B Answer Key 2024

CBSE Class 10 Answer key
CBSE Class 10 Answer key

This answer key is for Hindi Course B (SET 2)

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित दिए गए प्रश्नों के लिए सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए :
गरमियों के दिन ‘छुट्टी और यात्रा’ पर जाने के दिन होते हैं। ‘छुट्टी पर जाने’ का यह अनुराग काफ़ी आधुनिक है, क्योंकि लोग ‘कर्मोन्मत्त’ बन गए हैं और वे जो कुछ भी करते हैं या नहीं करते हैं, वह उनके लिए तनाव पैदा करता है। पहले ‘छुट्टी’ शब्द मूल रूप से धार्मिक दिनों के लिए इस्तेमाल होता था; आजकल इसका मतलब सामान्य दिनों के विपरीत आराम या विश्राम का कोई विशेष दिन है। लेकिन असली सवाल है कि छुट्टी पर जाने से पहले क्या आपका मन और शरीर नई जगह का आनंद लेने की स्थिति में है? यात्रा की सारी तैयारी बाहरी होती है, लोग विश्राम की भाषा पूरी तरह भूल चुके हैं।
जब आप कुछ नहीं करते, तो यह मत सोचना कि समय बर्बाद हो रहा है। कुछ न करने के दौरान आपकी ऊर्जा खुद को स्वस्थ करती है। सतत काम करते रहने का जुनून ही आपको छुट्टी का आनंद नहीं लेने देता। आप जहाँ हैं, वहाँ मौजूद रहना सीखें, इसका अर्थ है अभी और यहीं होना । बाहरी दुनिया के बिना जीवित रहना सीखें। इसका स्पष्ट मतलब है, अपने साथ रहना शुरू करें, खुद को जानना सीखें । छुट्टी का मतलब यह कदापि नहीं कि आप सिर्फ कामकाज से दूरी बनाएँ, बल्कि अपने मन, उसके दबावों और उलझनों से भी दूरी बनाइए।

i) ‘छुट्टी पर जाने का यह अनुराग काफ़ी आधुनिक है’ पंक्ति का आशय है.
(A) प्राचीन समय में लोग छुट्टियों का आनंद घर पर ही लेते थे।
(B) छुट्टियों में घर से बाहर जाने का प्रचलन वर्तमान समय की देन है।
(C) वर्तमान समय में छुट्टियों के प्रति प्रेम बढ़ा है।
(D) कार्यस्थलों/शिक्षा केन्द्रों में छुट्टी पर जाने का प्रचलन बढ़ा है।

(ii) ‘कर्मोन्मत्त’ शब्द का अर्थ है –
(A) कार्य से विमुख
(B) कार्य करने का आदी
(C) कार्य न करने का आदी
(D) आराम करने का आदी

(iii) यात्रा पर निकलने से पहले क्या आवश्यक है ?
(A) गंतव्य स्थल की जानकारी हासिल करना
(B) गंतव्य स्थल की टिकट बुक कराना
(C) आवश्यक सामान को बैग में डालना
(D) तन और मन को आनंद लेने के लिए तैयार करना

(iv) गद्यांश के अनुसार कुछ न करने से भी समय बर्बाद नहीं होता, क्यों ?
(A) शरीर की ऊर्जा नष्ट नहीं होती ।
(B) शरीर की ऊर्जा खुद को स्वस्थ करती है।
(C) हम आत्मावलोकन करते हैं।
(D) तन और मन को विश्राम मिलता है।

(v) ‘जहाँ हैं, वहाँ मौजूद रहना’ का अभिप्राय है –
(A) निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहना ।
(B) बिना हिले-डुले एक स्थान पर बने रहना ।
(C) एक ही स्थान पर लंबे समय तक बने रहना ।
(D) शारीरिक उपस्थिति के साथ मानसिक उपस्थिति का होना ।

Question 2:
(i) ‘जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में पथ-निर्देश के लिए गांधीजी के द्वारा सिखाए उसूलों का आश्रय लेना होगा।’ – पंत जी द्वारा ऐसा क्यों कहा गया ?
(A) गांधीजी विश्व प्रसिद्ध व्यक्ति थे ।
(B) गांधीजी आज हमारे बीच जीवित नहीं हैं।
(C) गांधीजी की शिक्षाओं से ही विश्व में शांति संभव है।
(D) गांधीजी ने देश को स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए मार्ग प्रशस्त किया ।

(ii) गांधीजी द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किन जीवन-मूल्यों को महत्त्व दिया ?
(A) सत्य और अहिंसा
(C) संयम और उदारता
(B) त्याग और बलिदान
(D) संघर्ष और वीरता

(iii) संदर्भ के अनुसार गद्यांश में ‘प्रभृति’ शब्द का सटीक अर्थ हो सकता है –
(A) बड़े
(C) विद्वान
(B) बुद्धिमान
(D) आदि/इत्यादि

(iv) सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को व्यापक और व्यावहारिक रूप दिया –
(A) बुद्ध ने
(B) गांधी ने
(C) महावीर ने
(D) पंत ने

(v) गद्यांश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं, सही- उत्तर के लिए उचित विकल्प चुनकर लिखिए :
(i) सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही सरकार लोकप्रियता प्राप्त कर सकती है।
(ii) युद्ध जन-धन की क्षति का कारक है।
(iii) अहिंसा कायर की विवशता का अस्त्र है।
विकल्प :
(A) केवल कथन (i) सही है।
(C) कथन (ii) और (iii) सही हैं।
(B) कथन (i) और (ii) सही हैं।
(D) कथन (i), (ii) और (iii) सही हैं।

Question 3:
3. निर्देशानुसार ‘पदबंध’ पर आधारित पाँच बहुविकल्पी प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए :

(i) तीन बजे से ही मैदान में हज़ारों आदमियों की भीड़ जमा होने लगी। रेखांकित पदबंध का भेद है-
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) क्रिया पदबंध

(ii) बड़े बाज़ार के प्रायः सभी मकानों पर राष्ट्रीय झंडा फहरा रहा था। रेखांकित पदबंध का भेद है –
(A) सर्वनाम पदबंध
(B) विशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रिया-विशेषण पदबंध

(iii) निम्नलिखित में से क्रिया-विशेषण पदबंध का उदाहरण छाँटकर लिखिए :
(A) पक्षियों की सायंकालीन चहचहाहटें शनैः शनैः क्षीण होने को थी।
(B) पक्षियों की सायंकालीन चहचहाहटें शनैः शनैः क्षीण होने को थी।
(C) पक्षियों की सायंकालीन चहचहाहटें शनैः शनैः क्षीण होने को थी।
(D) पक्षियों की सायंकालीन चहचहाहटें शनैः शनैः क्षीण होने को थी ।

(iv) ‘तताँरा एक नेक और मददगार व्यक्ति था ।’ – इस वाक्य में विशेषण पदबंध होगा –
(A) तताँरा एक नेक
(B), नेक और मददगार व्यक्ति
(C) एक नेक और मददगार
(D) मददगार व्यक्ति था

(v) ‘उसके चर्चित साहसिक कारनामों का कारण लोग तलवार में अद्भुत शक्ति का होना मानते थे ।’ इस वाक्य में संज्ञा पदबंध का उदाहरण है –
(A) चर्चित साहसिक
(B). कारनामों का कारण
(C) अद्भुत शक्ति का होना
(D) चर्चित साहसिक कारनामों

Section A
Question 1 Correct Option
iC
iiB
iiiD
ivB
vD
Question 2 
iD
iiA
iiiD
ivB
vC
Question 3 
iA
iiC
iiiC
ivC
vA
Question 4 
iAnswer is loading….
iiAnswer is loading….
iiiAnswer is loading….
ivAnswer is loading….
vAnswer is loading….
Question 5
iAnswer is loading….
iiAnswer is loading….
iiiAnswer is loading….
ivAnswer is loading….
vAnswer is loading….
Question 6 
iA
iiA
iiiA
ivB
vD
viD
Question 7 
iD
iiB
iiiB
ivB
vD

CBSE Class 10 Hindi Course B  Answer Key 2024

This answer key is for Hindi Course B (SET 3)

1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसके आधार पर दिए गए प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनकर लिखिए :
संबंधों के मामले में सलाह देने वाले पेशेवरों का भी यह मानना रहा है कि कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिनको आप जरा-से यत्न से रखें और समुचित मान-सम्मान दें तो हमारी खुशी का कारण बन सकते हैं। अपने निकट के रिश्तों या आत्मीय रिश्तों में सहयोग और सम्मान का भाव संबंधों को न सिर्फ प्रगाढ़ बनाता है, बल्कि दुख-सुख में एक सुंदर सहयोग का तंत्र भी बन सकता है। इनका साथ मन को आंतरिक संतोष और शांति भी देता है। इसलिए समय-समय पर किसी त्योहार के बहाने या जन्मदिन के समारोह के बहाने इनसे मेलजोल बनाए रखना चाहिए और आने वाले रिश्तेदारों को समुचित सम्मान देना चाहिए। जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में परिवार, रिश्तेदार ही तो हमारी सबसे बड़ी ताकत होते हैं जो परेशानियों में हमारी हिम्मत बढ़ाते हैं।

मुसीबतों में हमारा समर्थन करते हैं और खुशियों को सौ गुना बढ़ा देते हैं । अकेले रहने वाला इंसान हमेशा चिंताग्रस्त रहता है। उसके पास अपनी समस्याओं को साझा करने के लिए, उन्हें संभालने के लिए कोई अपना नहीं होता । रिश्तेदारों के बीच रहकर ही व्यक्ति आपसी प्रेम के महत्त्व को, अपनी जिम्मेदारी को समझता है और मुसीबत में पड़े दूसरे लोगों की मदद करता है। इसलिए छोटी-छोटी बातों में रिश्तेदारों की अनदेखी करना, उनसे किनारा करना उचित नहीं है।


(i) निम्नलिखित कथनों में गद्यांश के विचारों से कौन-सा/से विचार मेल खाते हैं ? उचित विकल्प का चयन करके लिखिए :
L आत्मीय रिश्तेदार सुख-दुख के सच्चे साथी होते हैं।
II. अकेला व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकता ।
III. रिश्तेदारों से त्योहारों के अवसर पर ही मिलना चाहिए ।
IV. रिश्तेदार सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करना सिखाते हैं।
विकल्प :
(A) केवल I
(B) I और III
(C) II और IV
(D) I और IV

(ii) जीवन की विभिन्न परिस्थितियों में संबंधी हमारी सबसे बड़ी ताकत क्यों है ?
(A) संकटों में समर्थन और सहयोग के लिए
(B) समाज में अपनी ताकत दिखाने के लिए
(C) अपनी जिम्मेदारियों को आसानी से समझने के लिए
(D) सुख-दुख में सच्चे हृदय से साथ देने के लिए

(iii) निम्नलिखित कथन तथा कारण को पढ़कर, सही विकल्प चुनकर लिखिए :
कथन: समय-समय पर अपने सगे-संबंधियों से त्योहार, जन्मदिन या अन्य समारोह के बहाने मिलते रहना चाहिए ।
कारण: ये मिलन मन को संतोष और शांति देते हैं।
विकल्प :
(A) कथन ग़लत है, लेकिन कारण सही है।
(B) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
(C) कथन और कारण दोनों सही हैं तथा कारण, कथन की सही व्याख्या करता है ।
(D) कथन सही है, लेकिन कारण उसकी ग़लत व्याख्या करता है।

(iv) संबंधों में परस्पर सहयोग और सम्मान का भाव किस कार्य की पूर्ति करता है ?
1. रिश्तों को घनिष्ठ बनाता है
II. बेहतरीन सहयोग का तंत्र बनता है
III. अड़ोस-पड़ोस भी आपकी मदद करता है
IV. ज्यादा लोग आपका ध्यान रखते हैं
विकल्प :
(A) I, IV
(B) II, III
(C) III, IV
(D) I, II

(v)
खुशी पाई जा सकती है यदि :
(A) रिश्तों के मामले में पेशेवरों की सलाह मानें
(B) रिश्तों को प्रेमपूर्वक समुचित मान-सम्मान से बनाए रखें
(C) जो रिश्ते बोझ हैं उन्हें भी समझाकर अपने मन के अनुसार डालें
(D) दोस्तों के साथ अधिक-से-अधिक समय बिताएँ,

Section A
Question 1 Correct Option
iAnswer is loading….
iiAnswer is loading….
iiiAnswer is loading….
iv Answer is loading….
v Answer is loading….
Question 2 
i Answer is loading….
ii Answer is loading….
iii Answer is loading….
iv Answer is loading….
v Answer is loading….

FAQ

When is the CBSE Class 10th Hindi Exam 2024 scheduled?

The CBSE Class 10th Hindi Exam 2024 is scheduled for February 21, 2024.

How can I access the unofficial CBSE Class 10 Hindi Answer Key 2024?

You can find the complete unofficial CBSE Class 10 Hindi Answer Key 2024 in our article.

Advertisement

en_USEnglish
Scroll to Top